संशोधितः एडोब चौराहा होगा बंद

 


संशोधितः एडोब चौराहा होगा बंद


नोएडा। यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने के लिए ट्रैफिक पुलिस एडोब चौराहे पर रूट डायवर्जन की तैयारी में जुट गई है। चौराहा बंद होने के बाद अट्टा पीर चौराहे से सेक्टर-22/23/54 चौराहे के बीच वाहन सीधी आवाजाही नहीं कर सकेंगे। जबकि सेक्टर-12 व 22 से एनटीपीसी अंडरपास के बीच सिग्नल फ्री सफर किया जा सकेगा।
एडीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार झा ने बताया कि सेक्टर-12 व 22 कट से सिटी सेंटर अंडरपास होकर डीएससी (दादरी-सूरजपुर-छलेरा) मार्ग के सेक्टर-49 टी-प्वाइंट के बीच एडोब चौराहे पर ही ट्रैफिक सिग्नल है। वाहनों का अत्यधिक दबाव बढ़ने से यहां यातायात व्यवस्था बाधित रहती है। इसे सुचारु बनाए रखने के लिए चौराहे पर रूट डायवर्जन का प्लान तैयार किया गया है। इसके तहत अट्टा पीर से सेक्टर-22/23/54 चौराहे के बीच वाहन चालक सीधी आवाजाही नहीं कर सकेंगे। अट्टा पीर की तरफ से आने वाले वाहनों को बायीं ओर मुड़कर स्टेडियम की ओर जाकर यू-टर्न लेना होगा। इसी तरह सेक्टर-22/23/54 चौराहे की तरफ से आने वाले वाहनों को भी बायीं ओर मुड़कर एनटीपीसी अंडरपास की ओर जाकर यू-टर्न लेना होगा। सेक्टर-12 व 22 की ओर से एनटीपीसी अंडरपास, सिटी सेंटर अंडरपास होकर सेक्टर-49 तक सिग्नल फ्री सफर किया जा सकेगा। जल्द ही यह व्यवस्था लागू की जाएगी। इसके लिए सर्वे किया जा चुका है।
एनईएसईजेड तिराहे पर बनाया कॉरिडोर
ग्रेटर नोएडा व फेज-दो की ओर से गेझा-भंगेल की ओर जाने वाले वाहन एनईएसईजेड तिराहे पर जाम में नहीं फंसेंगे। ट्रैफिक पुलिस ने प्लास्टिक के कोन लगाकर करीब 70 मीटर लंबा अलग कॉरिडोर बनाया है। इसके माध्यम से वाहन बिना रुके सफर तय कर सकेंगे।